551+ Best Mahadev shayari in Hindi | महादेव शायरी-Couplesquotes

Mahakal shayari in hindi

जहाँ राख भी रख दो तो पारस बन जाता हैं !!
ऐसे ही नहीं कोई शहर बनारस बन जाता हैं !!

जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे !!
हमें यमराज नहीं,महादेव लेने आयेंगे !!

काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक !!
शक्ति अनेक शिवशक्ति एक नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक !!

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं !!
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं !!

Mahadev shayari in Hindi

कोई कहे शिव शंभु और शंकर कोई कहे कैलाशपति !!
कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहु सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ !!

मेरे महादेव मुझे मरने का कोई तरीका बता दे !!
नहीं तो मेरे दिल से उसकी एक एक याद मिटा दे !!

भोलेनाथ तेरी शरण में ही तो बसता हूँ !!
तुझे ही देखकर तो हसता हूँ !!

किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता !!
शिव ही मेरी मंजिल,अब शिव ही मेरा रास्ता !!

Mahadev shayari in Hindi

जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो !!
रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना !!

शीशा कमजोर बहुत होता हैं !!
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं हैं !!

कुछ यु उतर गए हो मेरी रग रग में तुम !!
की खुद से पहले अहसास तुम्हारा होता हैं !!

सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए !!
बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव !!

Mahadev shayari in Hindi

जब दिल को लगती हैं न !!
तभी दिल महादेव से लगता हैं !!

कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में !!
बस तेरे दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं !!

Mahadev shayari in Hindi

काल का भी उस पर क्या आघात हैं !!
जिस बन्दे पर महाकाल का हाथ हैं !!

वक्त बुरा हैं भी गुजर जायेगा ये वक्त !!
पर साथ तेरा हैं ये विश्वास हैं मेरा !!

हम तकदीर पर नही !!
महादेव पर भरोसा करते हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Masti shayari in Hindi
  2. Best Short happy quotes in Hindi

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Mahadev shayari in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Mahadev shayari in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment