Mom ke liye shayari
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है !!
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है !!
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी !!
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी !!
घर मे धन दौलत हीरे जवाहरात सब आए !!
लेकिन जब घर मे मां आई तब खुशियां आई !!
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी !!
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है !!
Maa shayari in Hindi
चलती फिरती हुई आँखो से अज़ाँ देखी है !!
मै ने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है !!
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !!
मे खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !!
ना आसमां होता ना जमी होती अगर मां तुम ना होती !!
भगवान हर जगह नही हो सकते !!
इसलिए उसने माँ बनायी !!
Maa shayari in Hindi
यूँ तो मैने बुलन्दियो के हर निशान को छुआ !!
जब माँ ने गोद मे उठाया तो आसमान को छुआ !!
ज़िन्दगी मे ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की !!
माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बेघर ना हो !!
Maa shayari in Hindi
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये !!
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !!
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा !!
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा !!
इसे भी पढ़ें :-