400+ Best Maa shayari in Hindi | माँ के लिए शायरी ईन हिंदी

Mummy par shayari

मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है !!
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है !!

माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता !!
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया !!

ना आसमां होता ना जमीं होती !!
अगर मां तुम ना होती !!

तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है !!
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है !!

Maa shayari in Hindi

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं !!
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं !!

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया !!
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई !!

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए !!
जब माँ दूर मुझसे हो जाए !!

जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया !!
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया !!

Maa shayari in Hindi

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता !!
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता !!

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए !!
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है !!

Maa shayari in Hindi

हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए !!
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां !!

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी !!
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best One sided love shayari in Hindi
  2. Best Alone Shayari in Hindi

Leave a Comment