Shayari for maa in hindi
एक माँ अपने 10 बच्चो की देख भल कर सकती है !!
लेकिन कभी कभी 10 बच्चे एक माँ की देख भल !!
नहीं करते है !!
मां के बारे में कुछ लिखूं !!
इतनी मेरी हैसियत नही !!
मां की ममता किसी जन्नत से कम नही !!
मां से ही मेरी खुशियां !!
मां से ही मेरा संसार है !!
मां की डांट से ही मुझे प्यार है !!
Maa shayari in Hindi
मांगू रब से यही दुआ !!
कि हर जन्म बस यही मां मिले !!
तेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले !!
जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है !!
मेरी सलामती के लिए !!
मेरी मां की दुआ काफी है !!
इस दुनिया में मां जैसा मुझे !!
कोई और ना नजर आए !!
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए !!
Maa shayari in Hindi
तुझ में ही पूरा जीवन समाया है तेरे !!
उपकार है हम पर कुछ इस कदर !!
की तूने माँ का दर्जा पाया है !!
माँ बाप की वफादार बेटियां अक्सर !!
माँ – बाप की ख़ुशी क लिए इश्क़ में !!
बेवफा निकलती है !!
Maa shayari in Hindi
किसी भी मुश्किल का अब किसी को !!
हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई !!
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता !!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !!
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !!
इसे भी पढ़ें :-