400+ Best Maa shayari in Hindi | माँ के लिए शायरी ईन हिंदी

Maa ke upar shayari in hindi

इससे बड़ा प्यार कोई हो तो बताना !!
मैने माँ को मेरे खातिर पापा की जेब !!
से पैसे चुराते देखा है !!

जब मेरी मां खुश होती है !!
तो मुझे लगता है कि !!
मेरा रब मुझमें खुश है !!

मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है !!
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे !!
पहचान लेती है !!

Maa shayari in Hindi

आँखे खोलू तोह चेहरा माँ का हो,आँखे बंद हो !!
तो सपना माँ का हो,में मर भी जाऊ तोह कोई गम !!
नहीं बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो !!

ज़िन्दगी की पहली उस्ताद माँ ज़िन्दगी की !!
पहली दोस्त भी माँ ज़िन्दगी भी माँ क्योकि !!
ज़िन्दगी देने वाली भी माँ !!

लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने !!
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब !!
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है !!

Maa shayari in Hindi

किसी ने भगवन को माना तो किसी ने !!
अल्लाह लिखा मैने कलम उठाई अदब !!
से और सबसे पहले माँ लिखा !!

दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ !!
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो !!
जाता हूँ !!

Maa shayari in Hindi

कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम !!
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या !!
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती,मेरी माँ !!

सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ !!
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा !!
छोटा बच्चा हूँ !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Dard ka ehsaas shayari in Hindi
  2. Best Sad shayari in Hindi for life

Leave a Comment