Maa ke liye shayari
हर घड़ी दौलत कमाने मे इस !!
तरह मशरूफ रहा मै पास बैठी !!
अनमोल मां को भूल गया मै !!
जब कागज पर लिखा मैने !!
माँ का नाम कलम अदब से !!
बोल उठी हो गये चारो धाम !!
सीधा साधा भोला भाला मैं ही !!
सब से सच्चा हूँ कितना भी हो जाऊं !!
बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!
Maa shayari in Hindi
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है ज़िंदगी !!
मिल गयी मुझको माँ दुखी हो !!
तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है !!
यूँ तो मैने बुलन्दियो के हर !!
निशान को छुआ जब माँ ने गोद !!
मे उठाया तो आसमान को छुआ !!
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल जाती है जो !!
चाहो वो मंज़िल मिल जाती है यु तो मिल !!
जाता है ज़िन्दगी में सब कुछ पर माँ से !!
बड़ी प्रेमिका नहीं मिल पति इस दुनिया में !!
Maa shayari in Hindi
बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है !!
मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर !!
बना दूंगा अगर माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो !!
में भगवन से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा !!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा !!
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा !!
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत !!
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा !!
Maa shayari in Hindi
उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह कि !!
अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह !!
बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती !!
मेरी मां है सब कुछ जानती !!
जिस माँ – बाप की बाते आज तुम्हे चुभती है !!
देखना एक दिन उससे माँ बाप की ख़ामोशी !!
तुम्हे बहुत रुलायेगी !!
इसे भी पढ़ें :-