Mother’s day shayari in hindi
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है !!
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !!
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ !!
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ !!
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ !!
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना !!
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है !!
Maa shayari in Hindi
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया !!
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी !!
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है !!
बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं !!
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज !!
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है !!
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !!
Maa shayari in Hindi
जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम !!
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम !!
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है ज़िंदगी मिल गयी मुझको !!
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है !!
Maa shayari in Hindi
तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक !!
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !!
माँ मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है !!
अपने हाथों को चूल्हे में जलाना याद आता है !!
Maa shayari in Hindi
वो डांट डांट कर खाना खिलाना याद आता है !!
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है !!
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता !!
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता !!
इसे भी पढ़ें :-
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Maa shayari in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Maa shayari in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.