Maa ke upar shayari
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है !!
माँ की बस यही परिभाषा है !!
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन !!
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है !!
माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है ये आखिरी रोटी !!
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है !!
चाँद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारे !!
दुनिया जहान की दौलत फीकी पद गई !!
Maa shayari in Hindi
धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है !!
तब जाकर औलाद पलटी है !!
माँ की दुआ लेलो उसमे काफी बरकत है !!
यही नहीं माँ के पैरों टेल जन्नत नहीं होती !!
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ !!
ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना !!
दुनिया भाग रही है जन्नत पाने को !!
कोई बातये उन्हें माँ घर पर ही है !!
Maa shayari in Hindi
प्यार करना कोई तुम से सीखे तुम ममता
की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो मेरी माँ !!
दम तोड़ देती है माँ – बाप की ममता जब !!
बच्चे कहते हैं की तुमने किया हमारे लिए !!
Maa shayari in Hindi
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है !!
वो कोई और नहीं है मेरी माँ है !!
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये !!
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !!
इसे भी पढ़ें :-