Ma ke liye shayari hindi
तेरे क़दमो मे ये सारा जहां होगा एक दिन !!
माँ के होठो पे तबस्सुम को सजाने वाले !!
वो लिखा के लायी है किस्मत मे जागना !!
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र मे है !!
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसे भीग जाती है !!
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखे भीग जाती है !!
सख्त राहो मे भी आसान सफ़र लगता है !!
ये मेरी माँ की दुआओ का असर लगता है !!
Maa shayari in Hindi
मुसीबतो ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया !!
जब कोई राह नजर नही आई तो मां याद आई !!
अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान !!
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है !!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती !!
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती !!
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया !!
Maa shayari in Hindi
एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए !!
उनकी लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता !!
अच्छी लड़किया खुद टूट जाती हैं मगर !!
अपने माँ बाप का गरूर नहीं टूटने देती !!
Maa shayari in Hindi
मुझे मौत से इतना दर नहीं लगता जितना दर !!
मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है !!
माँ तो माँ होती है उन्हें पता चल ही जाता है !!
के आँखे रोने से लाल है या सोने से !!
इसे भी पढ़ें :-