Best Kamyabi Ki Shayari Hindi Mai
उनका आशियाँ दिल में बसाया है !!
उनकी यादो को सीने से लगाया है !!
पता नहीं याद आती है वो ही क्यों !!
दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है !!
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता !!
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता !!
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता !!
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता !!
उनका भी कभी हम दीदार करते है !!
उनसे भी कभी हम प्यार करते है !!
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी !!
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !!
Kamyabi shayari in Hindi
नदी को सागर से मिलने से ना रोको !!
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको !!
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है !!
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको !!
झुकी हुई पलको से उनका दीदार किया !!
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया !!
वो जान ही नहीं पायी मेरे जज्बात को !!
जिन्हें दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार किया !!
लोग पूछते हैं क्यूँ सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे !!
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका !!
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ !!
रात रोने की हसरत थी ,रो ना सके !!
Kamyabi shayari in Hindi
मुद्दत हुई वो रुलाने नही आए !!
इन जलती हुई आँखों को बुझाने नही आए !!
कहते थे साथ जियेंगे साथ मरेंगे !!
हम रूठे थे 1 रोज़ आज तक वो मानाने नही आए !!
आप दिल से यूँ पुकारा ना करो !!
हमको यूँ प्यार से इशारा ना करो !!
हम दूर हैं आपसे ये मजबूरी है हमारी !!
आप तन्हाइयों मे यूँ रुलाया ना करो !!
आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है !!
हँसते हँसते आंखे भर आती हें !!
जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी !!
आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें !!
तेरी साँसों मेँ इश्क मेरा !!
मेरी साँसों मेँ खूशबू तेरी !!
अज़ब सा ये इश्क है !!
न तुने पहल की ना मेने शुरुआत की !!
इसे भी पढ़ें :-