Tarakki shayari in hindi
वक़्त से लड़के जो खड़ा होता है !!
वो हर वक़्त से बड़ा होता है !!
जो मेहनत का नवाब है !!
उसका पूरा हर ख्वाब है !!
ज़िंदगी तब तक रुलाएगी !!
जब तक आप हसना नहीं सीख जाते !!
जो काम ख़ुशी नहीं देता !!
वो पैसा भी ज़्यादा नहीं देगा !!
Kamyabi shayari in Hindi
काम के बने रहोगे !!
कामयाब होते रहोगे !!
हर मर्ज़ का इलाज मिल जाता है !!
जब वैध वो खुदा बन जाता है !!
मुश्किल तब तक मुश्किल है !!
जब तक हमारे अंदर हिम्मत ना शामिल है !!
उम्मीदों से आँखे जिनकी भरी रहती है !!
उनकी आँखे फिर अश्को से नहीं भर्ती !!
Kamyabi shayari in Hindi
ऐसी कृपा करो प्रभु मेरे !!
हम सदा के लिए बन जाए तेरे !!
बंदा Nahi है कोई टक्कर का आज की Date में !!
इसीलिए लफ्ज कम पड़ जाते है Hamari तारीफ़ में !!
Kamyabi shayari in Hindi
जिनके हाथो में मेहनत रहती है !!
उनके हाथो से मंज़िले नहीं फिसला करती !!
जैसी होगी ,ओर उस दिन !!
शोर कम और खौफ_ज्यादा होगा !!
इसे भी पढ़ें :-