Kamyabi shayari in hindi 2 line
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से !!
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती !!
जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती !!
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो !!
तुम मिले तो लगा गले मुझे ऐसे !!
पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे !!
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं !!
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो !!
Kamyabi shayari in Hindi
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी !!
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है !!
अभी भी तेरा हुस्न डालता है मुझको हैरत में !!
मुझे दीवाना कर देता है जलवा जानेमन तेरा !!
शरीके-ज़िंदगी तू है मेरी,मैं हूँ साजन तेरा !!
ख्यालों में तेरी ख़ुश्बू है चंदन सा बदन तेरा !!
इंतजार तो बस उस दिन का है !!
जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा !
Kamyabi shayari in Hindi
पागल यूँ रोज रोज DP बदलने से कुछ नही होगा !!
अगर इतना ही Handsome है तो Mujhe पटाकर दिखा !!
अपना तो एक ही सपना है !!
सर पे ताज़ एक मुमताज़ और इस दुनिया पर राज़ !!
Kamyabi shayari in Hindi
हसना जितना ज़माने में मुफ्त है !!
ना जाने उतना मुश्किल क्यू है !!
जो रब के सामने अपने गुनाह क़ुबूल नहीं करते !!
वो अपनी ज़िंदगी में बड़ी भूल करते है !!
इसे भी पढ़ें :-