425+ Best Instagram hidden face pose shayari in hindi-Couplesquotes

instagram shayari in hindi

जब से इस दिल पे तुम्हारा नाम आया है !!
एक सुरूर सा हर वक्त हम पे छाया है !!
ना जाने ये प्यार का नशा है !!
या तुम्हारे दीदार का नशा है !!
हर जगह हमे आपका ही चेहरा नजर आया है !!

वो सामने थी पर हम पलके उठा ना सके !!
चाहते थे पर पास उनके जा ना सके !!
ना देख ले वो अपनी तस्वीर हमारी आँखों मे !!
बस यही सोचकर हम उनसे नजरे मिला ना सके !!

जब से इस दिल पे तुम्हारा नाम आया है !!
एक सुरूर सा हर वक्त हम पे छाया है !!
ना जाने ये प्यार का नशा है !!
या तुम्हारे दीदार का नशा है !!
हर जगह हमे आपका ही चेहरा नजर आया है !!

Instagram hidden face pose with shayari

इजहार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ !!
क्या कहे की प्यार कैसे हुआ !!
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम !!
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इकरार हुआ !!

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी !!
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी !!
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो !!
याद रखना तलाश हम से शुरू होकर !!
हम पे ही खत्म हो जाएगी !!

जो नही आता उसका इंतजार क्यों होता है !!
किसी के लिये अपना ये हाल क्यों होता है !!
वैसे तो इस दुनिया मे काफी चीजे प्यारी है !!
जो नही मिलता उसी से प्यार क्यों होता है !!

Instagram hidden face pose with shayari

शाम भी खास है वक्त भी खास है !!
तुझको भी एहसास है तो मुझको भी एहसास है !!
इस से ज्यादा और मुझे क्या चाहिए !!
जब मै तेरे पास और तू मेरे पास है !!

तमन्ना से नही तन्हाई से डरते है !!
प्यार से नही रुसवाई से डरते है !!
मिलने की तो बहुत चाहत है तुमसे !!
पर मिलन के बाद की जुदाई से डरते है !!

Instagram hidden face pose with shayari

इस बहते दर्द को मत रोक !!
यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की !!
लोग इन्हे आँसू कहे या दिवानगी !!
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की !!

दौलत के बाजार मे सबसे गरीब हूँ !!
प्यार के दुनिया मे बदनसीब हूँ !!
आपके पास मेरे लिए वक्त नही !!
और लोग समझते है मै आपके सबसे करीब हूँ !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Bhojpuri shayari in Hindi images
  2. Best Attitude status for boys in Hindi 

Leave a Comment