425+ Best Instagram hidden face pose shayari in hindi-Couplesquotes

instagram shayari

कुछ और मांगने की !!
मुझे फुर्सत ही कहाँ है मै हर !!
दुआ में बस तेरा नाम लेता हूँ !!

मुसाफिर सा मै मंजिल सी तू !!
दर्द का दरिया में !!
खुशियों का समंदर तू !!

मोहब्बत की कहानी !!
मेरी भी मुकम्मल होती !!
अगर उसे जमाने से ज्यादा !!
मुझसे मोहब्बत होती !!

Instagram hidden face pose

उसके साथ ही दिन !!
उसी के साथ सवेरा हो !!
एक यार मेरा ऐसा हो !!
जो सिर्फ मेरा हो !!

रिश्तों को वक़्त देना सीखो !!
वक़्त के साथ रिश्ते खूबसूरत !!
और मजबूत दोनों हो जायेंगे !!

बेशक वो मुझसे दूर है मेरे !!
करीब नहीं पर दिल मै जरुर है !!

Instagram hidden face pose with shayari

मशरूफ है दिल उसकी बातें करने मै !!
किसी और चीज़ की इसे फ़िक्र कहा है !!

किसी की मुस्कुराहट की वजह !!
बनकर तो देखो ख़ुशी ही !!
नहीं सुकून भी मिलेगा !!

तुम हो तोह किसी और का कहां जिक्र हैं !!
तुम्हारे सिवा किसी और का कहा फिक्र हैं !!

Instagram hidden face pose

रात की तन्हाई मे अकेले थे हम !!
दर्द की महफिलों मे रो रहे थे हम !!
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते !!
पर फिर भी आपके बिना बिलकूल अधूरे है हम !!

अपनी साँसों मे महकता पाया है आपको !!
क्यों ना करे शिददत से याद आपको !!
जब हमारे प्यार के लिए ही !!
खुदा ने बनाया है आपको !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Sawan Shayari in Hindi
  2. Best Mahadev shayari in Hindi

Leave a Comment