Selfie Captions for Instagram in Hindi
वो कहीं भी रहे सर पे उसके इलज़ाम तो है !!
उसके हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है !!
वो मुझे अपना बनाये या न बनाये !!
ज़माने में मेरे नाम से वो बदनाम तो !!
होगा अफसोस जब हम ना होगे !!
तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे !!
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले !!
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे !!
उदास आँखों में सबर देखा है !!
पहली बार उसे इतना बेक़रार देखा है !!
जिसे खबर न होती थी मेरे आने जाने की !!
उसके आँखों में अब इंतज़ार देखा है !!
Instagram hidden face pose with shayari
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को !!
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे !!
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे !!
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे !!
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे !!
ज़िंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएंगे !!
तुम रोया करोगे हमें याद कर के !!
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे !!
Instagram hidden face pose with shayari
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता !!
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता !!
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो !!
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता !!
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं !!
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं !!
खामोश है हम किसी के ख़ुशी के लिए !!
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं !!
Instagram hidden face pose
मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही !!
वो मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नही !!
ये कुछ कम है के बसा है वह मेरी सांसों मे !!
वो सामने हो मेरी आँखों के यह जरूरी तो नही !!
दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे !!
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे !!
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ !!
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे !!
इसे भी पढ़ें :-
