425+ Best Instagram hidden face pose shayari in hindi-Couplesquotes

instagram dp for couples

दिल मे बसा एक नाम है !!
आपकी खुशबू तक की मुझे पहचान है !!
अगर तुम मेरे ना हो सके तो कोई गम नही !!
इश्क मे लूट जाना आशिकों का काम है !!

प्यार है मुझे पर जताना नही आता !!
निभायेंगे जिंदगी भर पर बताना नही आता !!
मुझसे कभी दूर ना जाना !!
तेरे बिना हमे जीना नही आता !!

होगा अफसोस जब हम ना होगे !!
तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे !!
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले !!
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे !!

Instagram hidden face pose with shayari

मुझसे रूठना मत !!
मुझे मनाना नहीं आता !!
मुझसे दूर मत जाना !!
प्यार से मुझे वापस बुलाना नहीं आता !!
तुम मुझे भूल जाओ यह तुम्हारी मर्ज़ी !!
पर मै क्या करू !!
मुझे तो भुलाना भी नहीं आता !!

सबके चेहरे में वह बात नहीं होती !!
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती !!
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं !!
क्या करे उन्ही से आजकल मुलाकात नहीं होती !!

सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे !!
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे !!
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा !!
सोचा ईस बार देखले अगली बार भूल जाएँगे !!

Instagram hidden face pose with shayari

सर झुकाने की आदत नहीं है !!
आँसू बहाने की आदत नहीं है !!
हम खो गए तो पछताओगे बहुत !!
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है !!

ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है !!
कोई किसी से मिल जाता है तो !!
कोई किसी से बिछड़ जाता है !!
जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में !!
वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है !!

रख लू नज़र में चेहरा तेरा !!
दिन रात ईस पे मैं मरती रहू !!
जब तक ये साँसे चलती रहे !!
मैं तुझसे मोहब्बत करती रहू !!

Instagram hidden face pose with shayari

कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को !!
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे !!

सब कुछ है मेरे पास बस दिल की दवा नहीं !!
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से खफा नहीं !!
मालूम है अब भी प्यार करता हैं वो मुझसे !!
वो थोडासा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं !!

प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते है !!
और बहुत कमज़ोर भी !!
मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते है !!
और कमज़ोर इतने की !!
सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Maa shayari in Hindi
  2. Best Fikar shayari in Hindi 

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Instagram hidden face pose with shayari वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Instagram hidden face pose with shayari वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment