Fursat shayari 2 line
जिंदगी को जब देखा बड़ा उलझा हुआ पाया !!
सुलझा लेता पर फुर्सत ही नहीं मेरे हिस्से में आया !!
फुर्सत में ही याद लिया करो हमे !!
दो पल मांगते है पूरी जिंदगी तो नहीं !!
तुमने साथ छोड़ा है तुम्हारे यादों ने नहीं !!
फुर्सत के कुछ पल मिले तो फिर मिलो कही !!
जमाना ख़राब कर रही हैं ये बेटियां नवाब की !!
ना सर पे लाज का दुपट्टा ना फुर्सत है हिजाब की !!
Fursat shayari in Hindi
हमें फुर्सत नहीं मिलती कभी आँसू बहाने से !!
कई गम पास आ बैठे है तेरे एक दूर जाने से !!
दिल में कोई बस जाएँ तो उसे संभाले कैसे !!
महँगाई इतनी बढ़ रही है फुर्सत के पल निकाले कैसे !!
कमाल करता है ऐ दिल तू भी !!
उसे फुरसत नहीं और तुझे चैन नहीं !!
फुर्सत में ही याद कर लिया करो हमें !!
दो पल मांगते है पूरी जिंदगी तो नहीं !!
Fursat shayari in Hindi
उनको तो फुरसत नहीं !!
दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे !!
काश तुझे कभी फुरसत में ये खयाल आ जाए !!
की कोई याद करता है तुम्हें जिन्दगी समझकर !!
तमाम लोगों का हाल जाना तमाम लोगों से बात की !!
कभी फुर्सत ही न मिल सकी खुद से मुलाकात की !!
तेज रफ़्तार ज़माने में फुरसत में बड़े हैं लोग !!
मेरी बातें करते हुए चौराहों पर खड़े हैं लोग !!
इसे भी पढ़ें :-