Funny shayari on fursat
फुर्सत मिले तोह उनका हाल भी पूछ !!
लिया करो जिनके सीने में दिल की !!
जगह तुम धड़कते हो !!
फुर्सत मिले तो कभी हमें भी याद कर लेना फ़राज़ !!
बड़ी पुर रौनक होती हैं यादें हम फकीरों की !!
मंहगीं तो फुर्सत है जनाब सुकुन तो आज भी सस्ता है !!
चाय की प्याली में भी मिल जाता है !!
Fursat shayari in Hindi
Attitude की चमक और मिर्ची की जलन क्या होती है सब दिखा देंगे l
फिलहाल फुर्सत नहीं है फुर्सत मिली तो तेरी औकात भी दिखा देंगे !!
फुर्सत निकाल कर आओ कभी मेरी महफ़िल में !!
लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में !!
काश उसको भी कभी फुर्सत मे ये ख्याल आ जाये कि !!
कोई याद करता है उसे जिन्दगी समझकर !!
Fursat shayari in Hindi
जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना !!
मुझे एक दफ़ा !!
फुर्सत मिले तो उनका भी हाल पूछ लिया करो !!
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो !!
फुर्सत मिले तो आना कभी दिल की गलियों तक !!
हम धड़कनों में अपनी तुम्हारा नाम सुनाएंगे !!
फुर्सत के पल में ही सही इश्क़ कर लिया करो !!
एक उम्र के बाद ये एहसास ही खत्म हो जायेगा !!
इसे भी पढ़ें :-