275+ Best Fursat shayari in Hindi | फुरसत शायरी ईन हिंदी-Couplesquotes

Fursat shayari hindi

कमियाँ नजर नहीं आती !!
मेरी जान तू बेमिसाल है !!
तेरे ख्याल से फुरसत ही नहीं !!
इश्क़ में मेरा ऐसा कुछ हाल है !!

तुम्हारी यादें अब सुकून नहीं बस दर्द !!
देती है एक दिन सुकून से बैठ कर !!
भूलना है तुमको !!

अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते !!
हो तो मुझे याद मत करना मैं तनहा ज़रूर !!
हूँ मगर फ़जूल नहीं !!

Fursat shayari in Hindi

फुरसत से मिला करो,ये वक़्त नही है
मिलने का ,बाहर अंधेरा बहुत छाया है !!
ये वक़्त नही है long drive पर जाने का !!

फुर्सत मिले तो आना कभी दिल की !!
गलियों तक हम धड़कनों में अपनी !!
तुम्हारा नाम सुनाएंगे !!

तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें मेरे दिल !!
से बोझ उतार दो,मैं बहुत दिनों से उदास !!
हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !!

Fursat shayari in Hindi

खत्म कर दी थी जिन्दगी की हर खुशियाँ !!
तुम पर,कभी फुर्सत मिले तो सोचना !!
मोहब्बत किस ने की थी !!

तेरी एक फुर्सत के इंतज़ार में रहता हूँ !!
मै परदेश में रह कर भी प्यार में रहता हूँ !!
और बस एक तेरी मर्जी से ही बदलेगी !!
किस्मत मेरी वरना जीत कर भी में हार !!
में रहता हूँ !!

अक्सर कहते है लोग,की दो पल !!
की ज़िंदगानी है,इसीलिए मिल भी !!
लो हमसे थोड़ा,ये पहली फुरसत से !!
निकल कहने की,दुनिया दीवानी है !!

दिन भर मेहनत करते हो,थोड़ा !!
थक से जाते हो,मिलना तो होता है !!
अपको हमसे,फिर क्यु फुरसत नही !!
निकाल पाते हो !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Sharabi shayari in Hindi
  2. Best Dabang shayari in Hindi

Leave a Comment