फर्ज शायरी स्टेटस
हुआ है तुझ से बिछड़ने के बा’द ये मा लूम !!
कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी !!
तुम तकल्लुफ़ को भी इख़्लास समझते हो फ़राज़ !!
दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला !!
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं !!
सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं !!
सुना है रब्त है उस को ख़राब-हालों से !!
सो अपने आप को बरबाद कर के देखते हैं !!
Farz shayari in Hindi
सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं !!
ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं !!
सुना है दिन को उसे तितलियाँ सताती हैं !!
सुना है रात को जुगनू ठहर के देखते हैं !!
आप हमारे साथ नहीं !!
चलिए कोई बात नहीं !!
आप किसी के हो जाएँ !!
आप के बस की बात नहीं !!
Farz shayari in Hindi
अब हम को आवाज़ न दो !!
अब ऐसे हालात नहीं !!
इस दुनिया के नक़्शे में !!
शहर तो हैं देहात नहीं !!
सब है गवारा हम को मगर !!
तौहीन-ए-जज़्बात नहीं !!
हम को मिटाना मुश्किल है !!
सदियाँ हैं लम्हात नहीं !!
इसे भी पढ़ें :-