Deep reality of life quotes in hindi
दिल से मेरी दुआ है के खुश रहो तुम !!
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम !!
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा !!
सदा खुशी से भरा रहे दामन तुम्हारा !!
जन्मदिन के ये बहुत ख़ास लम्हे मुबारक !!
आँखों में बसे नए नए ख्वाब मुबारक !!
जिंदगी जो लेकर आयी है आपके लिए आज !!
वो तमाम खुशियों की हसी सौगात मुबारक !!
हर राह आसान हो !!
हर राह पे खुशिया हो !!
हर दिन ख़ूबसूरत हो !!
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो !!
Happy Birthday
Reality life quotes in hindi
अपना जन्मदिन मनाएं और !!
उम्र की चिंता ना करें !!
जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन तो अब भी याद है तुम्हारा !!
बस अब तुम याद ना रहे !!
जन्मदिन की शुभकामनाएं !!
आपकी हसी चेहरे पे हमेशा रहे !!
आप जीवन का हर पड़ाव अच्छे से निभाये !!
ऐसी इश्वर से कामना है मेरी !!
जन्मदिन की शुभकामनाएं !!
Reality life quotes in hindi
ये नजारे सारे तेरे उत्सव में तेरे साथ होना चाहते हैं !!
तेरे इस Special दिन में तुझे सब आशिर्वाद देना चाह्ते हैं !!
चाँद तारे जीतने हैं !!
इस जग में उससे कई गुना !!
खुशिया तुम्हारे कदम चूमे !!
Reality life quotes in hindi
मेरा पैगाम स्वीकार लेना !!
मैने सूरज सा तेज लिख के भेजा है !!
पढ लेना मैने तारो सा चमकता सन्देश भेजा है !!
आपके जीवन में खुशियों !!
आनंदों और सफलताओं की बहुत सी हंगामाएं हों !!
जन्मदिन मुबारक!!
इसे भी पढ़ें :-