155+ Best Raksha bandhan shayari in hindi | रक्षा बंधन शायरी-Couplesquotes

Raksha bandhan par shayari

लाल गुलाबी रंग में झूम रहें संसार !!
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार !!
चाँद की चांदनी और अपनो का प्यार !!
बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार !!

भाई बहन त्योहार है !!
सावन में फुआर है !!
मीठी सी तकरार है !!
यही राखी का त्यौहार है !!
हैप्पी रक्षा बंधन !!

सावन की रिमझिम फुहार है !!
रक्षाबंधन का त्यौहार है !!
भाई बहन की मीठी सी तकरार है !!
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है !!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ !!

Raksha bandhan shayari in hindi

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार !!
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना !!
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी !!
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली !!
हैप्पी रक्षाबंधन !!

चन्दन का टीका रेशम का धागा !!
सावन की सुगंध बारिश की फुहार !!
भाई की उम्मीद बहना का प्यार !!
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार !!

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन !!
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन !!
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी !!
देखी से भर आया भाई का मन !!

Raksha bandhan shayari in hindi

आसमां से उतरी तू राजकुमारी है !!
मम्मी पापा की लाडली है तू !!
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना !!

सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया !!
लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता !!
हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया !!
हैप्पी रक्षा बंधन 2023 !!

Raksha bandhan shayari in hindi

रक्षाबंधन की बात ही अलग है !!
भाई बहन के रिश्तो की पहचान ही अलग है !!
इस पावन रिश्ते की पहचान है रक्षाबंधन !!

चावल की खुशबु और केसर का सिंगार ,राखी,तिलक !!
मिठाई और खुशियों की बौछार !!
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार !!
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार !!

इसे भी पढ़ें : –

  1. How to Impress a Girl Without Trying Too Hard
  2. Best Joker quotes in Hindi

Leave a Comment