Ghamand shayari
अमीरी के गुरूर में इंसान !!
कहां अपने दिल की सुनता है !!
चाहता किसी और को है लेकिन !!
जीवन साथी किसी और को चुनता है !!
बहुत खूब उसने मुझे वफा का सिला दिया !!
अमीर हमसफर मिलते ही मुझे भुला दिया !!
घमंड किस बात का रब हैं दोनो का एक !!
तुझे खुशीया दी मुझे सहने का हौसला दिया !!

जा जाने किसने ये परिवार बनाया होगा !!
पर जिसने भी बनाया होगा इतना तो यकीन हैं !!
उसने सबसे पहले प्यार बनाया होगा !!
Ghamand Shayari In Hindi
मुसीबत मे खड़ा जो साथ बन दीवार होता है !!
हमारा हौसला हिम्मत वही परिवार होता है !!
कबड़े मजबूत दुनिया मे लहू के रिश्ते होते है !!
कहाँ सबके नसीबो मे लिखा ये प्यार होता है !!

परिवार मे हो विश्वास और समझदारी !!
तो कोई भी कष्ट ना लगे भारी !!
और जहाँ विश्वार की डोर हिले !!
वहाँ होने लगे बेफिजूल शिकवे- गले !!
अगर घमण्ड की कीमत मालूम करनी है तो !!
इसे OLX पर डाल दो देखते है !!
कितने खरीददार मिलते है !!

Ghamand Shayari In Hindi
कभी किसी चीज का घमण्ड आ जाए तो !!
शमशान का एक चक्कर लगा आना !!
तुम से बेहतरीन लोग वहां राख बने पड़े है !!
ना इज्जत कम होती ना शान कम होती !!
जो बात तुमने घमण्ड में कही है !!
वो बात हस के बोली होती तो तुम्हारी खूब तारीफ होती !!
अपने अंदर अहंकार !!
जैसी चीज का प्रवेश भी ना होने दें !!
क्योंकि वक्त के साथ साथ !!
झील का पानी भी कम हो जाता है !!
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है !!
तीर की तरह मगर ख़ामोश हूँ !!
अपनी तक़दीर की तरह !!
इसे भी पढ़ें :-