Attitude shayari in hindi
वो मुझे नादान समझ बैठे बिना कुछ किए !!
मुझे गुनहगार समझ बैठे !!
जब एक बार समझ में आया सीधा बनने का नतीजा !!
तो हम भी अब शैतान बन बैठे !!
मुझे परखने आए हो वो भी अकेले !!
लगता है ग़लतफ़हमी में हो !!
मुझे समझने के लिए एक दो काफ़िला कम है !!

अलग करने वाले लोग !!
या तो कुछ जीतते है !!
नहीं तो कुछ सीखते है !!
वो कभी हारते नहीं !!
Attitude status for boys in Hindi
समन्दर की तरह जीता हूँ !!
ऊपर से शांत रहता हूँ !!
अंदर तूफ़ान रखता हूँ !!

पक्के मकानों की बस्तियों में !!
बहुत से समझदारों के डेरे है !!
जो तेरे मुँह पर तेरे है !!
और मेरे मुँह पर मेरे है !!
मेरी शराफत को तुम बुजदिली का नाम मत दो !!
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा !!
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है !!

Attitude status for boys in Hindi
जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया !!
उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां !!
खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी !!
हुनर सबका अलग होता है !!
दोस्त किसी का छिप जाता है !!
किसी का छप जाता है !!

कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा बनने की !!
लेकिन उसे यह पता होना चाहिये कि शेर बनाए नही जाते !!
पैदा हुआ करते हैं !!
हम 15% Battery Warning !!
को भी सीरियसली नहीं लेते हैं !!
किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है !!

इसे भी पढ़ें :-