Ajnabi status in hindi
तुम्ही आकर थाम लो मुझे सब ने !!
छोड़ दिया है तुम्हारा समझ कर !!
काश ,तेरे इश्क में ,नीलाम हो जाऊ !!
आखरी बोली तुम लगाओ ,तेरे नाम हो जाऊ !!
हमे तो राह तकने से मतलब है !!
मसला तुम्हारा है ,की तुम किस गली से आओगे !!
पता नही कुछ भी पर खबर सारी है !!
तेरे ख्यालों में खो जाने की यह पुरानी बीमारी है !!
Ajnabi shayari in Hindi
इस कदर पास हो मेरे दिल के !!
मुझे दूरियां का एहसास नही होता !!
गलत होगा ये कहना की सिर्फ औरत ही मोहब्बत करती है !!
मैने देखा है शमशान वासी शिव को वैराग्य त्यागते हुए !!
Ajnabi shayari in Hindi
मसला यह नहीं कि प्यार है !!
मसला तो यह है की आज भी तुझसे है !!
दिखा नहीं सकता उसके ख्यालों से बाहर निकलने का रास्ता !!
कहने को google पूरी दुनिया दिखा सकता है मुझे !!
Ajnabi shayari in Hindi
तुम्हे एक बार फिर से देखना चाहता हु !!
इससे पहले की शहर में lockdown लग जाए !!
अक्सर पूछते है लोग अलग होने की वजह !!
मै अपनी कमी बताकर तेरी इज्जत बचा लेती हु !!
वो अपनी सहेली से कुछ इस कदर तो कहती होगी !!
मुझसे जो लड़का मोहब्बत करता है वो शायर है !!
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से !!
मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई !!
इसे भी पढ़ें :-