Anjan ladki ke liye shayari
कोई अजनबी फिर से ख़ास हो रहा है !!
लगता है मोहोब्बत हो गई फिर से ऐसा !!
एहसास हो रहा है !!
मेरे इस तन्हा सफर में कुछ दोस्तों ने मेरी !!
जिंदगी रंगीन कर दी पर मैंने उन्ही के खिलाफ !!
खड़े होके खुद की जिंदगी तबाह कर दी अंजान शायर !!
अजनबी ख्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ !!
ऐसे जिद्दी हैं परिंदे के उड़ा भी न सकूँ !!
Ajnabi shayari in Hindi
अजनबी बनकर निकल जाओ तो अच्छा है !!
सुलग जाती है उम्मीदें बेवजह !!
जिंदगी अजनबी मोड़ पर ले आई है !!
तुम चुप हो मुझ से और मैँ चुप हूँ सबसे !!
ख़ुद को कितना भुला दिया मैंने !!
तू भी अब अजनबी सा लगता है !!
हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है !!
हम हैं मुसाफ़िर ऐसे जो मंज़िल से आए हैं !!
Ajnabi shayari in Hindi
मैं तो खुद अपने लिए अजनबी हूँ तू बता !!
मुझ से जुदा हो कर तुझे कैसा लगा !!
अजनबी ही रह गए कितनी मुलाक़ातों के बाद !!
कितनी बातें अनकही ही रह गई बातों के बाद !!
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है !!
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!
तेरा नाम था आज किसी अजनबी की ज़ुबान पे !!
बात तो ज़रा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया !!
इसे भी पढ़ें :-