Ajnabi quotes in hindi
महंगा प्यार !!
लोगों को जो तोहफे में मिलती है !!
हम उसे उधार मांग रहे है !!
हमें मिले जो दर्द है उसके बदले !!
हम सिर्फ प्यार मांग रहे है !!
चेहरे अजनबी हो जाये तो !!
कोई बात नहीं लेकिन !!
रवैये अजनबी हो जाये तो !!
बड़ी तकलीफ देते हैं !!

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है !!
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है !!
उससे मिलना तो तकदीर मे लिखा भी नही !!
फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है !!
Ajnabi shayari in Hindi
मैंने सोचा कि क्या लिखूं तेरे बारे में !!
फिर याद आया कि तू पढ़ेगी ही नहीं !!
तो लिख के क्या फायदा एक अंजान शायर !!

आज हम रो दिए इसलिए माफी चाहते है !!
पर हमारे सहने कि हद यही तक थी !!
एक अंजान शायर !!
ना ही रोया जाता है ना ही सोया जाता है !!
पागल की तरह ये दिल तेरे ख्यालों में खो जाता है !!
अंजान शायर !!

Ajnabi shayari in Hindi
खुदा तेरी हर दुआ कुबूल करे !!
जिस चाहे तु हमसे आजाद होना !!
उस दिन तेरे सामने ही हम मरे !!
सिर्फ तुम ,मेरी हर सुबह का पहला ख्याल हो तुम !!
मेरी हर रात का ख्वाब हो तुम मैं ज्यादा तारीफ नहीं !!
करूंगा तुम्हारी ,क्यूंकि जैसी भी हो लाजवाब हो तुम !!

बदल लेंगे हम खुद को इतना !!
की तुम भी न पहचान पाओगे हमें !!
अगर कभी सोचोगे हमारे बारे में !!
हमें पूरी तरह अजनबी पाओगे !!
हम कुछ ना कह सके उनसे !!
इतने जज्बातों के बाद !!
हम अजनबी के अजनबी ही रहे !!
इतनी मुलाकातो के बाद !!
इसे भी पढ़ें :-