अजनबी पर शायरी – Ajnabi Shayari Status in Hindi
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है !!लोग !!
बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!
कल तक तो सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम !!
आज दिल की हर एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी !!
अजनबी शहर में एक दोस्त मिला ,वक्त
नाम था पर जब भी मिला मजबूर मिला !!
चले आओ ‘अजनबी’ बनकर फिर से मिले !!
तुम मेरा नाम पूछो मैं तुम्हारा हाल पूछूं !!
Ajnabi shayari in Hindi
इस अजनबी शहर में पत्थर कहां से आया है !!
लोगों की भीड़ में कोई अपना ज़रूर है !!
मंजिल का नाराज होना भी जायज था !!
हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे !!
Ajnabi shayari in Hindi
आँखें भिगोने लगी है अब तेरी बातें !!
काश तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता !!
वक्त ने बदल दी !! तेरे मेरे रिश्ते की परिभाषा !!
पहले दोस्ती !! फिर अपनापन और अब अजनबी सा अहसास !!
Ajnabi shayari in Hindi
उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही !!
अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है !!
अजनबी था तो मेरे जवाबों पर तुम्हे यकीन था !!
कम्बख्त जान का सबब बन गयी है ये जान पहचान !!
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है !!
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम !!
आज दिल की एक एक धड़कन की बंदगी हो तुम !!
इसे भी पढ़ें :-