520+ Best Ajnabi Shayari Status in Hindi-अजनबी पर शायरी-Couplesquotes

Ajnabi Shayari, Status (अजनबी शायरी)

उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही !!
अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है !!

अजनबी तो हम जमाने के लिए हैं,आपसे !!
तो हम शायरियों में मुलाकात कर लेते हैं !!

महफ़िलों में फिरता रहता हूँ अजनबी सा !!
तन्हाइयों में भी तन्हाईयाँ नसीब नहीं होती !!

बेनाम आरजू की वजह ना पूछिए !!
कोई अजनबी था रूह का दर्द बन गया !!

Ajnabi shayari in Hindi

मैं तो खुद अपने लिए अजनबी हूँ तू बता
मुझ से जुदा हो कर तुझे कैसा लगा !!

हमसे मत पूछो जिंदगी के बारे मे !!
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे मे !!

Ajnabi shayari in Hindi

अगर तुम अजनबी हो तो लगते क्यों नहीं
और अगर मेरे हो तो मिलते क्यों नहीं !!

न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी उस अजनबी के लिए !!
की मेरा दिल भी उसकी खातिर अक्सर मुझसे रूठ जाया करता है !!

Ajnabi shayari in Hindi

मंजिल का नाराज होना भी जायज था !!
हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे !!

दिल चाहता है कि फ़िर ,अजनबी बन कर देखें !!
तुम तमन्ना बन जाओ,हम उम्मीद बन कर देखें !!

वजह पुछने का तो मौका ही कहाँ मिला !!
वो लहजे बदलते गये और हम अजनबी बनते गये !!

सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई !!
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Alone sad status in hindi
  2. Best Khushi shayari in Hindi

Leave a Comment