Khushiyan quotes in hindi
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी !!
मे के हम ये ज़माना ही भूल गये !!
तुम्हे याद आए ना आए हमारी !!
कभी पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये !!
मेरा सफर अच्छा है !!
मगर उससे भी अच्छा !!
मेरा हमसफ़र है !!
मोहब्बत के लिए !!
तेरी मौजूदगी ज़रूरी नहीं !!
ज़र्रे-ज़र्रे में तेरी !!
रूह का एहसास होता है !!
Khushi shayari in Hindi
कम्बख्त तकलीफ तो बहुत है !!
मगर किसी कम्बख्त को !!
दिखाई ही नहीं देती !!
वो आके जिस रोज़ से !!
मेरे दिल में ठहरा है !!
हर रोज़ दिवाली है !!
हर रोज़ दश्हरा है !!
दुआ है कि सलामत रहे !!
एक तुम और दूसरा !!
तुम्हारा मुस्कुराना !!
Khushi shayari in Hindi
ना छोड़ना साथ मेरा !!
ज़िंदगी में कभी !!
शायद मैं ज़िंदा हूँ !!
तेरे साथ की वजह से !!
ना कोई किसी से दूर होता है !!
ना किसी के करीब होता है !!
प्यार खुद चल कर आता है जब !!
कोई किसी के नसीब में होता है !!
ऐसे तेरे रूठ जाने से
किस्सा कहा मिटेगा !!
पगली ये इश्क़ है !!
जान जाने तक ज़िंदा रहेगा !!
हर सोच में बस !!
ख्याल तेरा आता है !!
लब ज़रा-से हिलते है !!
कि नाम तेरा आता है !!
इसे भी पढें :-