400+ Best Fikar shayari in Hindi | फिक्र शायरी इन हिंदी

Sad fikar shayari

ये फिकर ये अदावतें ,ये अंदाज़ ऐ गुफ्तगूं !!
संभल जाओ तुम ,तुम्हें हमसे मोहब्बत हो रही है !!

फिकर करता हू तुम्हारी !!
ज़िकर इसका करना ज़रूरी तो नही !!

गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी ना करूँ !!
फिर भी दिल में तेरी फिक्र खुद से ज्यादा है !!

फ़िक्र ये थी कि शब-ए-हिज्र कटेगी कैसे !!
लुत्फ़ ये है कि हमें याद न आया कोई !!

Fikar shayari in Hindi

उनकों ज़माने की फिक्र है हमको उनकी !!
इन दो फ़िक्र कीं दिवार में एक मुहब्बत है जलती !!

किसी की चाहत और मोहब्बत पर दिल से अमल करना !!
दिल टुटे न उसका इतनी सी फिक्र करना !!

नसीब में नही होते फ़िक्र करने वाले लोग !!
जो फिकर करते है अक्सर उन्हे ग़लत समजते है लोग !!

तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही !!
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही !!

Fikar shayari in Hindi

करू क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी !!
जहाँ होगी महफिल मेरे यारो की मेरी रूह वहाँ मिलेगी !!

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम !!
कर ना पाऊँ कहीं भी वो जिक्र हो तुम !!

आज वही कल है !!
जिस कल की फ़िक्र तुम्हें कल थी !!

फिक्र ना करो हम कोई जंजीर नहीं हैं कि पाँव से लिपट जायेंगे !!
हम तो मोहब्बत हैं राख बन के तेरी राहों में बिखर जाएंगे !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best One sided love shayari in Hindi
  2. Best fb vip shayari

Leave a Comment