400+ Best Fikar shayari in Hindi | फिक्र शायरी इन हिंदी

Fikr quotes in hindi

कभी आओ बैठते है बतलाते है !!
दुनिया की फिक्र छोड़ ,दिल की सुनाते है !!

तुम्हारी फिक्र है मुझे ,इसमें कोई शक नहीं !!
तुम्हें कोई और देखे,यह किसी को हक नहीं !!

कौन फिक्र करे किसी और की इस जहाँ में !!
चलो कुछ देर और आँख मूँद कर मर जाएँ !!

ना कद्र,ना फ़िक्र ,ना रहम ,ना मेहरबानी !!
फिर भी वो कहते हैं बेशुमार इश्क है तुमसे !!

Fikar shayari in Hindi

तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल !!
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों हैं !!

जो लोग सबकी फिक्र करते हैं !!
अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता !!

फ़िक्र मत कर बंदे समय बलवान है !!
कर्म कर मेहनत मे बहुत जान है !!

बहुत फ़िक्र होने लगी है मुझे अब मेरी !!
कोई बात तेरी मेरे दिल तक नहीं जाती !!

Fikar shayari in Hindi

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो !!
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी !!

तुम्हारी फिकर के लिए !!
हमारा कोई रिश्ता हो ज़रूरी तो नही !!

लिहाज़-ए-इश्क न होता तो तुम भी आज बदनाम होते !!
ख़ामोश हैं क्योंकि तेरी रूसवाई की फ़िक्र करते है !!

देख ली तेरी ईमानदारी ए-दिल !!
तू मेरा और फ़िक्र किसी और की !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Yoga day quotes in hindi
  2. Best Painful Love Failure Quotes in Tamil 

Leave a Comment