400+ Best Fikar shayari in Hindi | फिक्र शायरी इन हिंदी

Fikar status in hindi

कुछ बुरे लोगो का ज़िक्र करने से अच्छा !!
कुछ अच्छे लोगो की फ़िक्र कर लू !!

कई बार हम किसी की इतनी फ़िक्र कर लेते है !!
जितनी उनको हमारी जरूरत भी नही होती !!

फ़िक़्र-ए-दुनिया में सर खपाता हूँ !!
मैं कहाँ और ये वबाल कहाँ !!

जिक्र तो छोड़ दिया मैंने उसका !!
लेकिन कम्बख्त फिक्र नहीं जाती !!

Fikar shayari in Hindi

फ़िक्र तो तेरी आज भी है !!
बस जिक्र का हक नही रहा !!

जो सामने जिक्र नही करते !!
वो दिल ही दिल मे बहुत फिक्र करते हैं !!

तुम अपनी फ़िक्र करो जनाब !!
हम तो पहले से ही बदनाम हैं !!

कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की !!
जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए !!

Fikar shayari in Hindi

किसी की इतनी भी फ़िक्र ना करो !!
की वो तुम्हे ही Ignore करने लगे !!

चाहत फिक्र इम्तेहान सादगी वफा !!
मेरी इन्हीं आदतों ने मुझे मरवा दिया !!

मुझे अपनी फ़िक्र कहाँ ,मुझे तो फ़िक्र तुम्हारे इश्क कि है !!
जिसका क़त्ल करने कि इजाजत मेरा जमीर मुझे नहीं देता !!

जिक्र तो छोड़ दिया मैंने उसका !!
लेकिन कम्बख्त फिक्र नहीं जाती !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Sad shayari in Hindi for life
  2. Best Bewafa quotes in Hindi 

Leave a Comment