Fikr shayari in hindi
नसीब में नही होते !!
फ़िक्र करने वाले लोग !!
जो फिकर करते है !!
अक्सर उन्हे ग़लत समजते है लोग !!
गुस्सा इतना है कि तुमसे !!
कभी बात भी ना करूँ !!
फिर भी दिल में तेरी फिक्र !!
खुद से ज्यादा है !!
बात बस इतनी सी है !!
हमें तुम्हारी फिकर !!
तुमसे थोड़ी ज़्यादा है !!
Fikar shayari in Hindi
तुम्हारी फिक्र है मुझे !!
इसमे कोई शक नही !!
तुम्हे कोई और देखे !!
किसी को ये हक नही !!
किसी की चाहत और मोहब्बत पर !!
दिल से अमल करना !!
दिल टुटे न उसका इतनी सी फिक्र करना !!
हम आईना हैं आईना ही रहेंगे !!
फ़िक्र वो करें !!
जिनकी शक्लो में कुछ और !!
दिल में कुछ और है !!
Fikar shayari in Hindi
करू क्यों फ़िक्र की !!
मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी !!
जहाँ होगी महफिल !!
मेरे यारो की मेरी रूह वहाँ मिलेगी !!
फ़िक्र ना होती तेरी !!
तो कब के ज़िंदगी से दर गये होते !!
तुम ना होते जो साथ हमारे !!
हम तो कब के मर गये होते !!
ये फिकर ये अदावतें !!
ये अंदाज़ ऐ गुफ्तगूं !!
संभल जाओ तुम !!
तुम्हें हमसे मोहब्बत हो रही है !!
अब नही करेंगें हम फिक्र तेरी !!
क्युकी तुम्हारी फिकर तो ज़माना करता हैं !!
इसे भी पढ़ें :-