Fikar quotes in hindi
वो मेरी फ़िक्र तो करता है !!
मगर प्यार नहीं !!
यानी पाज़ेब में घुँघरू तो हैं !!
झंकार नहीं !!
किसी की चाहत और मोहब्बत पर !!
दिल से यकीं करना !!
दिल टुटे न उसका !!
इतनी फिक्र करना !!
फ़िक़्र-ए-दुनिया में !!
सर खपाता हूँ !!
मैं कहाँ और ये !!
वबाल कहाँ !!
Fikar shayari in Hindi
फ़िक्र मत कर बंदे !!
समय बलवान है !!
कर्म कर मेहनत मे !!
बहुत जान है !!
कौन फिक्र करे !!
किसी और की इस जहाँ में !!
चलो कुछ देर और !!
आँख मूँद कर मर जाएँ !!
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो !!
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी !!
Fikar shayari in Hindi
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम !!
कर ना पाऊँ कहीं भी !!
वो जिक्र हो तुम !!
तुम्हारी फिक्र और !!
जिक्र करने के लिए !!
हमारा कोई रिश्ता ही हो !!
ये जरूरी तो नहीं !!
ना कद्र ,ना फ़िक्र !!
ना रहम,ना मेहरबानी !!
फिर भी वो कहते हैं !!
बेशुमार इश्क है तुमसे !!
जो सामने !!
जिक्र नही करते !!
वो दिल ही दिल मे !!
बहुत फिक्र करते हैं !!
इसे भी पढ़ें :-