400+ Best Fikar shayari in Hindi | फिक्र शायरी इन हिंदी

Fikar quotes

चेहरों की इतनी फ़िक्र क्यूँ है !!
रंगों की इतनी क़द्र क्यूँ है !!
हुस्न अस्ल किरदार का है !!
गोरा काले से बेहतर क्यूँ है !!

हमको तो अपने सर को छुपाने की फ़िक्र है !!
उनको नया मकान बनाने की फ़िक्र है !!
उसने लगा दी आग की बाकी कुछ ना रहे !!
मुझको हर एक चीज बचाने की फ़िक्र है !!

ज़िन्दगी !!अजीब है गालिब !!
वक़्त की कदर खो जाने के बाद होती है !!
अपनों की फ़िक्र रूठ जाने के बाद होती है !!
और साथ की ज़रूरत अकसर दूर जाने के बाद होती है !!

Fikar shayari in Hindi

दूर होते नहीं जो दिल मे रहा करते हैं !!
हम रहें आपके पास यही दुआ करते हैं !!
ना रास्ते की फिकर ना मंज़िल का गिला !!
हम तो मुसाफिर हैं मुश्किल से मिला करते हैं !!

मौका मिले कभी तो ये जरुर सोचना !!
एक लापरवाह सा लड़का !!
तेरी अपने आप से ज्यादा !!
फ़िक्र क्यू करता है !!

फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है !!
बस जिक्र करने का हक नही रहा !!
दो आँखो मे दो ही आँसू !!
एक तेरे लिए एक तेरी खातिर !!

Fikar shayari in Hindi

हम आईना हैं आईना ही रहेंगे !!
फ़िक्र वो करें !!
जिनकी शक्लो में कुछ और !!
दिल में कुछ और है !!

अब तेरा ज़िक्र नही,अब तेरी फ़िक्र नही !!
क्यू की तू वो नही रहा जिससे मैने मोहब्बत की थी !!
अब तू बन चुका है वो !!
जिसके बारे मैने कभी सोचा भी नही !!

उलझन में हूं या दुख में हूं !!
दोस्त है मेरा फिक्र करेगा !!
दूर है फिरभी भूलेगा नही !!
कभी तो मेरा जिक्र करेगा !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Merry Christmas Shayari in Hindi 
  2. Best Attitude status for girls in hindi for instagram

Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Fikar shayari in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Fikar shayari in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment