Chinta shayari
चाहत फिक्र इम्तेहान सादगी वफा !!
मेरी इन्हीं आदतों ने मुझे मरवा दिया !!
छोटी छोटी बात पर गुस्सा करने वाले लोग वही होते है !!
जो दिल से प्यार और सोच में फिकर रखते है !!
कौन फिक्र करे किसी और की इस जहाँ में !!
चलो कुछ देर और आँख मूँद कर मर जाएँ !!
कभी आओ बैठते है,बतलाते है !!
दुनिया की फिक्र छोड़ ,दिल की सुनाते है !!
Fikar shayari in Hindi
फिकर करता हू तुम्हारी !!
ज़िकर इसका करना जरूरी तो नही !!
आप हमारी फ़िक्र न किया करो इस कदर !!
वरना हम बना लेंगे आपको अपने बच्चो के मदर !!
आज वही कल है !!
जिस कल की फ़िक्र तुम्हें कल थी !!
फिक्र ना करो हम !!
कोई जंजीर नहीं हैं !!
कि पाँव से लिपट जायेंगे !!
हम तो मोहब्बत हैं !!
राख बन के तेरी !!
राहों में बिखर जाएंगे !!
Fikar shayari in Hindi
जी चाहे की दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर !!
दिल की बातें सुनाऊँ तुझे मैं पास बिठा कर !!
दूर कहीं जहां कोई न हो हमारे अलावा !!
टूट कर प्यार करूँ मैं तुम्हें सीने से लगा कर !!
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो !!
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो !!
जान की फ़िक्र हो न जमाने की परवाह !!
एक तेरा प्यार हो,जो बस हमारा हो !!
Fikar shayari in Hindi
चोट लगी तो अपने अन्दर चुपके चुपके रो लेते हो !!
अच्छी बात है आसानी से जख्मों को तुम धो लेते हो !!
दिन भर कोशिश करते हो सबको गम का दरमाँ मिल जाये !!
नींद की गोली खाकर शब भर बेफ़िक्री में सो लेते हो !!
कभी तुम पूछ लिया करना !!
कभी हम भी ज़िक्र कर लिया करेंगे !!
छुपाकर दिल के दर्द को !!
एक दूसरे की फ़िक्र कर लिया करेंगे !!
इसे भी पढ़ें :-