Berukhi shayari in hindi with image
पहाड़ियों की तरह खामोश है !!
आज के संबंध और रिश्ते !!
जब तक हम न पुकारे !!
उधर से आवाज ही नहीं आती !!
सुकून ए दिल को नसीब !!
तेरी बेरुखी ही सही !!
हमारे दरमियाँ कुछ तो रहेगा !!
चाहे वो फ़ासला ही सही !!
कुछ बेरुखी से ही सही !!
पर देखते तो हो !!
ये आपकी नफरत है कि !!
एहसान आपका !!
Berukhi shayari in Hindi
कोई अनजान नहीं होता अपनी !!
बेरूखी और खताओं से !!
बस हौसला नहीं होता खुद को !!
कटघरे में लाने का !!
आज देखी है हमनें भी !!
बेरुखी की इन्तेहाँ !!
हम पर नजर पड़ी तो !!
वो महफ़िल से उठ गए !!
कभी ऐसी भी बेरुखी देखी है तुमने !!
”ए दिल“ !!
लोग आप से तुम तुम से जान !!
और जान से अनजान हो जाते हैं !!
Berukhi shayari in Hindi
उनका गुरूर कम पड जाए ऐ-खुदा !!
मुझे मेरे इश्क़ में इतना गुरूर दे !!
वो नाम भी ले मेरा तो कदम लड़खड़ाये !!
ऐ-खुदा ,बेरुखी में उसे ऐसा सुरूर !!
तेरी बेरूखी ने ये क्या सिला दिया मुझे !!
ज़हर गम-ए-जुदाई का पिला दिया मुझे !!
बहुत रोया बहुत तड़पा कई रातों तक मैं !!
पर तुमने एक कतरा भी आँसू नहीं दिया मुझे !!
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने !!
तेरे प्यार का हर क़र्ज़ अदा किया हमने !!
मत सोच के हम भूल गए है तुझे आज !!
भी खुदा से पहले याद किया है तुझे !!
ये तेरी बेरुख़ी की हम से आदत ख़ास !!
टूटेगी ,कोई दरिया न ये समझे कि मेरी !!
प्यास टूटेगी,तेरे वादे का तू जाने मेरा !!
वो ही इरादा है ,कि जिस दिन साँस टूटेगी !!
उसी दिन आस टूटेगी !!
इसे भी पढ़ें :-