225+ Best Tareef shayari in hindi | बेस्ट तारीफ शायरी हिंदी में

khubsurti ki tareef shayari

खूबसूरत क्या कहा दिया उनको !!
हमको छोड़ कर वो शीशे की हो गयी !!
तराश नहीं था तो पत्थर जैसी थी !!
तराश दिया तो खुदा हो गयी !!

तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है !!
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है !!
खूबसूरती की इंतेहा है तू !!
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है !!

तक़दीर से तब हमे हिस्सा मिलता है !!
प्यार भरा कोई जब रिश्ता मिलता है !!
रोशन हो जाती है सारी दुनिआ !!
जब रिश्तों में आप जैसा फ़रिश्ता मिलता है !!

Tareef shayari in hindi

एक तिल का पहरा भी जरूरी है !!
लबों के आसपास !!
डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को !!
कोई नज़र न लगा दे !!

अभी इस तरफ़ न निगाह कर !!
मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ !!
मेरा लफ़्ज़-लफ़्ज़ हो आईना !!
तुझे आईने में उतार लूँ !!

आप जब सामने से गुजर जाते है !!
अरमान दिल के उभर जाते है !!
देख कर आपकी प्यारी सूरत !!
सहमे हुए फूल भी निखर जाते है !!

Tareef shayari in hindi

मेरे उनसे की तफ़लीफ़ अपनी मजबूरी ना बना देना !!
मुझसे कोई शिकवा राखोगी तो अपनी भारी !!
आंख से अंशु एक तपका देना !!

लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से !!
कि जिसने तुम्हे देखा भी नही !!
उसने भी तेरी तारीफ कर दी !!

Tareef shayari in hindi

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु !!
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी !!
तेरा दीवाना ना हो जाए !!

आपके सामने जो दूसरों की बुराई कर रहा है !!
आप उससे ये उम्मीद मत रखना के दुसरो के !!
सामने आप की तारीफ ही करेगा !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Happy Life Shayari in Hindi
  2. Best Bengali Love Quotes in 2023

Leave a Comment