500+ Best Painful alone sad shayari in hindi | अलोन सैड शायरी इन हिंदी

Painful shayari in hindi

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे !!
कभी चाहा था किसी ने तुम ये खुद कहोगे !!
न होगे हम तो किसीके तुम ये खुद कहोगे !!
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा !!

जिस दिल पे चोट न आई कभी !!
वो दर्द किसी का क्या जाने !!
खुद शम्मा को मालूम नहीं !!
क्यूँ जल जाते हैं परवाने !!

खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी !!
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी !!
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए !!
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी !!

Painful alone sad shayari in hindi

यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है !!
बस बयां करने का अंदाज़ जुदा होता है !!
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं !!
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है !!

बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ !!
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ !!
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की !!
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ !!

वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं !!
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं !!
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद !!
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं !!

Painful alone sad shayari in hindi

मेरा ख्याल जहन से मिटा भी न सकोगे !!
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे !!
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे !!

मुंसिफ होना भी आसान कहां होगा !!
किसी को गलती की सज़ा सुना के !!
आप उसी के गुनहगार हो जाते हैं !!

Painful alone sad shayari in hindi

इश्क़ में दिल टूट जाए तो सब रोते है !!
पर कुछ बुलंदियों को भी छूते है !!
क्योंकि वो सबसे अलग होते हैं !!

खामोशियों से मिल रहे हैं !!
खामोशियों के जवाब कैसे कहें कि !!
उनसे बात नहीं हो रही हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Political shayari in Hindi
  2. Best Ghamand shayari in hindi

Leave a Comment