Painful shayari in hindi for girlfriend
हमारे आंसू पोंछ कर वो मुस्कुराते है !!
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते है !!
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को !!
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते है !!
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी !!
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी !!
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए !!
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी !!
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है !!
बस बयां करने का अंदाज़ जुदा होता है !!
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं !!
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है !!
Painful alone sad shayari in hindi
बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ !!
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ !!
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की !!
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ !!
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं !!
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं !!
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद !!
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं !!
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे !!
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे !!
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए !!
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे !!
Painful alone sad shayari in hindi
एक सिलसिले की उमीद थी जिनसे !!
वही फ़ासले बनाते गये !!
हम तो पास आने की कोशिश मे थे !!
जाने क्यूँ वो दूरियाँ बढ़ाते गये !!
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है !!
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है !!
कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम !!
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है !!
Painful alone sad shayari in hindi
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने !!
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने !!
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला !!
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने !!
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते !!
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते !!
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है !!
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते !!
इसे भी पढ़ें :-
- Best 2 Line Love Shayari in Hindi
- Best Time pass shayari in hindi
- Best Alfaaz shayari in hindi with images
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Painful alone sad shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Painful alone sad shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.