मासूम शायरी हिंदी
कोई समझाओ इन खूबसूरत हसीनाओं को !!
मेरे यार के चेरे के आगे सुब फीकी है !!
उसकी सादगी और उसकी खूबसूरती की क्या दूँ मिसाल !!
चेहरे पर मासूमियत और अदाएं उसकी है बड़ बेमिसाल !!
दुनिया में कोई भी इंसान !!
सख़्त दिल पैदा नही होता !!
बस ये दुनिया वाले !!
उसकी मासूमियत छीन लेते है !!
Masoom chehra shayari in Hindi
मासूम तेरी आँखों में मेरा दिल खो जाता है !!
जब जब तुझे देख लू मेरा जीवन मुकम्मल हो जाता है !!
न आए तू जो मुझको नज़र !!
तेरे दीदार के लिए मेरा दिल तरस जाता है !!
मुकद्दर की लिखावट का इक ऐसा भी कायदा हो !!
देर से क़िस्मत खुलने वालों का दुगुना फ़ायदा हो !!
क्यों उलझता रहता है !!
तू लोगो से फराज !!
Masoom chehra shayari in Hindi
ये जरूरी तो नहीं वो !!
चेहरा सभी को प्यारा लगे !!
मुहब्बत होंठों से नहीं !!
उनसे निकली मीठी बातों से है !!
Masoom chehra shayari in Hindi
क्यों कि मासूमियत चेहरे से !!
कहीं ज्यादा उसकी भोली आँखों !!
इल्ज़ाम तो लगा दूँ कि क़ातिल भी तुम्ही हो !!
मगर मासूम सा चेहरा है यक़ीन कौन करेगा !!
Masoom chehra shayari in Hindi
थम के रह जाती है जिंदगी !!
जब जम के बरसती है पुरानी यादें !!
इसे भी पढ़ें :-
- Best love shayari in hindi for girlfriend
- Best Happy Birthday Wishes in Hindi
- Best Waqt Shayari In Hindi
Note :- दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Masoom chehra shayari in Hindiवाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Masoom chehra shayari in Hindiवाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.