200+ Best Masoom chehra shayari in Hindi | मासूम चेहरा शायरी इन हिंदी

Masoom chehra quotes in hindi

इतनी मासूमियत कहाँ से लाते हो !!
इतना अच्छा कैसे मुस्कुराते हो !!
बचपन से ही कमीने हो !!
या शक्ल ऐसी बनाते !!

उसे देख कर लगता है नज़र ना लगे इसकी !!
मासूमियत को उन दरिंदो की पहुंच से कोसो दूर रहे !!
इसका बचपना कोई आंच न आए इसके आत्मविश्वास !!
में कोई ना बहला सके इसे अपनी साज़िश में !!

सवालों के परत में लिपटे ना जाने !!
कितने सवालमन में आते हैं !!
जब करते हैं तलाश जवाब की !!
फिर मासूम से सवाल सिर्फ सवाल ही रह जाते हैं !!

Masoom chehra shayari in Hindi

तमन्ना ना की हो उसने मैं इतना प्यार दू !!
मासूम सी मोहब्बत पर अपनी जान वार दू !!

दिल से बहुत मासूम हूं मैं !!
बस मेरे कारनामे ही ख़तरनाक हुआ करते है !!

ए खुदा सच्चे दिल से दरख्वास्त करता हूं तुझसे !!
मासूम मुस्कान को उसकी जुदा ना करना चेहरे से !!

मासूम सा दिल करता रहा प्यार का इजहार !!
मगर तुमने ओ जालिमा किया मेरा इनकार !!

Masoom chehra shayari in Hindi

मासूम सी सूरत को अपन दिल में बसा लेते हम !!
प्यार की हद से भी ज्यादा प्यार कर लेते हम !!

मासूम होकर अचानक से वो बोला !!
भाई पानी की मशीन चालु कर द !!
अधुरा सा बैठा हू कब से अन्दर !!

ये गुल सा मासूम चेहरा उस पर खिला रंग सुनहरा !!
और क्या तारीफ करे आपकी आपको तो खुदा ने !!
अपने हाथो से है नवाजा !!

बुरा और भला पहचानने में मासूमियत खो गई !!
जब वो मतलबी इंसान जाग गया तो इंसानियत सो गई !!
जाने कहाँ मासूमियत खो गई !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Whatsapp status in hindi
  2. Intzaar shayari in hindi shayari

Leave a Comment