200+ Best Masoom chehra shayari in Hindi | मासूम चेहरा शायरी इन हिंदी

मासूम चेहरे पर शायरी

बहुत मासूम होते है ये आँसू भी !!
ये गिरते उनके लिए है !!
जिन्हे परवाह नहीं होती !!

दिल कर है सुक्रिया तेरा और खुदा का !!
तेरा कुछ यूँ कि तू मुझे मिला !!
खुदा का क्युकी उसने मेरे लिए बनाया !!

इन ज़माने वालो को मत करो खबर !!
जालिम चाँद को देखना छोड़ कर !!
आपका दीदार करने लगेंगे !!

Masoom chehra shayari in Hindi

इस दिल की वजह हो तुम !!
अरे तुम चेहरे की बात करते हो !!
हम तोह आपका दिल देख कर पागल है !!

केहदो हुए हम यूँ ही मर जाएंगे !!
यूँ हसकर चेहरा दिखाना हमारा !!
बोहोत ही कातिल लगता है !!

ये लिखना जैसे मेरा नशा सा है !!
आज भी तेरा चेहरा बंद आंखों ने !!
पढ़ना नहीं छोड़ा !!

Masoom chehra shayari in Hindi

मेरे अंदर झांक कर देखो टुकड़ों में !!
मिलूंगा ये हसता हुआ चेहरा तो
बस दिखाने के लिए है !!

हर हीरा चमकदार नहीं होता !!
हर समंदर गहरा नहीं होता !!
दोस्तों ज़रा संभल कर प्यार करना !!
हर खूबसूरत चेहरा वफादार नहीं होता !!

खूबसूरती से मासूमियत नहीं जलकती है !!
साहबमासूमियत देखनी है !!
तो उस बच्चे से पूछो जो !!
दिन भर खिलौनों की दुकान पर काम करता ह !!

कहाँ कोई आजकल सच्चा होता हैं !!
कहाँ सभी के मकान पक्का होता हैं !!
आजकल किसी के अंदर भी कहाँ
मासूम दिल वाला बच्चा होता हैं !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Heart touching love shayari in hindi 
  2. Best Love Failure Quotes Malayalam in 2023

Leave a Comment