200+ Best Masoom chehra shayari in Hindi | मासूम चेहरा शायरी इन हिंदी

Masoom girl shayari

माना मुसीबत का बाजार है !!
तूझे तोड़ने वाले लोग हजार है !!
सब सामना करना तूझे ही है !!
लेकीन अपनी मासुमीयत बचा रखना !!

मासूमियत तुझमे है !!
पर तू इतना मासूम भी नहीं !!
की मैं तेरे कब्जे में हूँ !!
और तुझे मालूम भी नहीं !!

दिल ने ढकना तुमसे सीखा है !!
राहों में चलना आपसे सीखा है !!
चेहरा देखा है मैने उसका !!
रस्ते की मुलाकात देखा है !!

Masoom chehra shayari in Hindi

क्या कहूँ दिल की बाते आपसे !!
क्या बताऊँ कैसे हसीं रस्ते !!
चेहरा है मस्सोम कितना तुम्हारा !!
कैसे है !! फिर ये अजनबी वास्ते !!

कोई मंजिल कोई रास्ता तोह दे दे !!
मेरे होने का राबते दे दे !!
क्या हिलसिला है ये चाहत का !!
चेहरा दिखा दे मुझे और रहत दे दे !!

तेरे करीब आके लगा हसीं !!
जहां ये सारा अरे में तो उस !!
खुदा की कारीगरी देख हैरान हो !!
कैसे बनाना होगा उसने ये चेहरा हमारे !!

Masoom chehra shayari in Hindi

चेहरा उसका बोहोत ही खूबसूरत है !!
एक नूर से जदया सुरूर है !!
मासूम इतना है की क्या बताये अब !!
हर मुलाकात में वो लगती हूर है !!

चेहरा देख कर इंसान !!
पहचानने का हुनर था मुझमें !!
तकलीफ़ तो तब हुई जब इंसानों !!
के पास चेहरे बहुत हो गए !!

बेमिसाल कुर्बत है !!
तू काइनात की दिल खो दिया है !!
जबसे ये हसीं चेहरे देखा है हमने ऐ सनम !!

ये शायरी की महफ़िल बनी है !!
आशिकों के लिये बेवफाओं की क्या !!
औकात जो शब्दों को तोल सके !!

इसे भी पढ़ें :-.

  1. Best Happy Life Shayari in Hindi
  2. Best fake love shayari in hindi

Leave a Comment