350+ Best Judai shayari in hindi | जुदाई शायरी ईन हिंदी

judai sad shayari

अंजाम जुदाई था अगर !!
ये मुलाक़ात आख़िरी तो नहीं !!
हम जुदाई के डर से पूछते हैं !!

मुस्कुराने कि आदत भी कितनी !!
महेगी पड़ी हमे छोड़ गया वो ये !!
सोच कर कि हम जुदाई मे खुश है !!

जुदा तो बहुत सारे लोग हुए हमसे !!
लेकिन तुम्हारी जुदाई ने हमे !!
तन्हा महसूस करा गए !!

Judai shayari in hindi

अब के हम बिछड़े तो शायद !!
कभी ख़्वाबों में मिलें जिस तरह !!
सूखे हुए फूल किताबों में मिलें !!

जिसकी फ़िक्र थी कभी मेरी !!
मुझसे भी ज्यादा आज वही !!
क्यों अजनबी सा बन गया है !!

तेरे जाने के बाद सनम मेरे सोचता हूँ !!
के कैसे जिऊंगा मैं तुझसे प्यार किया है !!
इसीलिए वादा ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं !!

Judai shayari in hindi

वो जिस्म और जान जुदा हो गए आज !!
वो मेहेंदी के रंग में खो गए आज !!
हमने चाहा जिन्हें सिद्दत से !!
वो उम्र भर को किसी और के हो गए आज !!

काश यह जालिम जुदाई न होती !!
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती !!
न हम उनसे मिलते न प्यार होता !!
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती !!

Judai shayari in hindi

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं !!
इश्क़ में प्रेमी कभी झुका नहीं ख़ामोशी हैं !!
हम किसी की ख़ुशी के लिए न सोचो !!
की हमारा दिल दुखता नहीं !!

मोहब्बत रब से हो तो सुकून देती हैं !!
न खतरा हो जुदाई का न डर हो बेवफाई का !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best I hate my life shayari in hindi
  2. Best Trust Quotes Hindi 2023 

Leave a Comment