Hindi shayari judai
कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये !!
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह !!
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए !!
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह !!
याद में तेरी आहें भरता है कोई !!
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई.
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है !!
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज़ मरता है कोई !!
हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है !!
रस्मों से रिवाजों से बगावत की है !!
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में !!
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है !!
Judai shayari in hindi
कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ !!
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ !!
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू !!
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ !!
दिल लेकर मेरा अब जान मांगते है !!
कैसा संगदिल है सनम मेरा !!
प्यार सीखा कर वो जुदाई मांगते है !!
आँख अब तेरी जुदाई पे खुली !!
आंख अब तेरी जुदाई पे खुली !!
होश में तुझ को गंवाकर आया !!
Judai shayari in hindi
नज़र की इनायत का शुक्रिया !!
इस मेहरबाँ नज़र की इनायत का शुक्रिया !!
तोहफ़ा दिया है ईद पे हम को जुदाई का !!
घड़ियों की सूरत उड़ते जाते हैं !!
न बहलावा न समझौता जुदाई सी जुदाई है !!
अदा सोचो तो ख़ुशबू का सफ़र आसाँ नहीं होता !!
Judai shayari in hindi
ग़म जुदाई का तुमको ही सहना है !!
ग़म जुदाई का मेरा क्या है !!
मैं तो मर जाऊंगी !!
रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था !!
उसको रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था !!
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला !!
इसे भी पढ़ें :-