350+ Best Judai shayari in hindi | जुदाई शायरी ईन हिंदी

love judai shayari

जो नजर से गुजर जाया करते हैं !!
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !!
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते !!
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !!

जिस दिन से जुड़ा वह हमसे हुए !!
इस दिल ने धड़कना छोड़ दया !!
है चाँद का मुंह भी उतरा उतरा !!
तारो ने चमकना छोड़ दिया !!

जब वादा किया है तो निभाएंगे !!
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे !!
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा !!
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे !!

Judai shayari in hindi

मोहब्बत भी अजीब चीज़ बनाई तूने !!
तेरी ही मस्ज़िद मे तेरे ही मंदिर मे !!
तेरे ही बंदे तेरे ही सामने रोते है !!
पर तुजे नही किसी ओर को पाने के लिए !!

हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ !!
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ !!
सुनी थी सिर्फ लोगों से जुदाई की बातें !!
खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ !!

दिल तो कहता है !!
कि छोड जाऊँ ये दुनिया हमेशा के लिए !!
फिर ख्याल आता है कि वो नफरत !!
किस से करेगा मेरे जाने बाद !!

Judai shayari in hindi

लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं !!
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं !!
आँखे मेरी पढ़ लो कभी हम खुद !!
कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं !!

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है !!
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है !!
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका !!
तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है !!

Judai shayari in hindi

दिल तो है जो सिर्फ तुझ पे ही मरे जा रहा है !!
तेरी याद में तेरी तस्बीह किये जा रहा है !!
अब तो ये जुदाई का गम हम से सहा नहीं जा रहा है !!
और एक तू है जो दूर रह कर हमें तड़पाये जा रहा है !!

दिल को मेरे ये एहसास भी नहीं है !!
कि अब मेरा मेरा यार मेरे पास नहीं है !!
उसकी जुदाई ने वो ज़ख्म दिया हमें !!
जिंदा भी न रहे और लाश भी नहीं है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Ghamand shayari in hindi
  2. Best One Sided Love Status In Hindi

Leave a Comment