judai ki shayari in hindi
तू क्या जाने क्या है तन्हाई !!
इस टूटे दिल से पूछो क्या है जुदाई !!
बेवफाई का इलज़ाम न दे ज़ालिम इस वक़्त !!
से पूछो किस वक़्त तेरे याद न आई !!
हो जुदाई का सब कुछ भी मगर !!
हम उसे अपनी खता कहते हैं !!
वो तो साँसों में बसी है मेरे !!
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं !!
आओ किसी रोज मुझे टूट के बिखरता देखो !!
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो !!
किस किस अदा से तुझे मागा है खुदा से !!
आओ कभी मुझे सजदो में सिसकता देखो !!
Judai shayari in hindi
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की !!
वक्त हर मंजिल दिखा देता है !!
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई !!
में वक्त सबको जीना सिखा देता है !!
तेरे जाने के बाद सनम !!
सोचता हूँ की कैसे जिऊंगा मैं !!
तुझसे किया है इसी लिए वादा !!
ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं !!
याद में तेरी कैसे दिन गुजरते है !!
पूछो न हमसे आलम वो जुदाई का !!
कांटो की तरह चुभता रहा वो लम्हा !!
रो-रोकर गुजरता है रास्ता हर तन्हाई का !!
Judai shayari in hindi
जिस दिन से जुदा वह हमसे हुए !!
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया है
चाँद का मुंह भी उतरा उतरा !!
तारो ने चमकना छोड़ दिया !!
जब वादा किया है तो निभाएंगे !!
सूरज बन कर छत पर आएंगे !!
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा !!
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे !!
Judai shayari in hindi
ज़माना बन जाए कागज़ का !!
और समंदर हो जाए स्याही !!
का फिर भी कलम लिख नही !!
सकती दर्द तेरी जुदाई का !!
उनके ख्यालों ने कभी हमें खोने नहीं दिया !!
जुदाई के दर्द ने हमें खामोश होने नहीं दिया !!
आँखे तो आज भी उनके इंतज़ार में रोती हैं !!
मगर उनकी मुस्कुराहट ने हमें रोने नहीं दिया !!
इसे भी पढ़ें :-