दोस्ती जुदाई शायरी इन हिंदी
तू क्या जाने क्या है तन्हाई !!
इस टूटे हुए दिल से पूछ क्या है जुदाई !!
बेवफाई का इल्ज़ाम न दे ज़ालिम !!
इस वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद नहीं आती !!
उसे हम छोड़ दे लेकिन !!
बस एक छोटी सी उलझन है !!
सुना है दिल से धड़कन की !!
जुदाई सिर्फ मौत होती है !!
हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है !!
रस्मों से रिवाजों से बगावत की है !!
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में !!
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है !!
Judai shayari in hindi
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है !!
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है !!
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका !!
तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है !!
बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद मैं !!
आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद तुझसे !!
मोहब्बत थी मुझे बेइंतेहा लेकिन अक्सर !!
ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद !!
वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है !!
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है !!
जो मुझे तुझसे जुदा करती है !!
हाथ की उस लकीर से डर लगता है !!
Judai shayari in hindi
हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ !!
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ !!
सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें !!
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ !!
मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है !!
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है !!
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू !!
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है !!
Judai shayari in hindi
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है !!
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है !!
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है !!
हम जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है !!
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते !!
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते !!
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो !!
जो लहरों में तो डूबे हैं मगर संग बह नहीं सकत !!
इसे भी पढ़ें :-